उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 2 विदेशी नागरिक सहित 3 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - मॉरीशस के दो नागरिक मिले कोरोना संक्रमित

यूपी के मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को दो विदेशी नागरिक सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

covid-19 case in mathura
कोरोना मरीजों को लेकर जाती एंबुलेंस.

By

Published : May 4, 2020, 1:14 PM IST

मथुरा:मॉरीशस के रहने वाली 27 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अलीगढ़ कोविड-19 लैब से रिपोर्ट आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. यह दोनों विदेशी नागरिक वृंदावन के आनंदवन कॉलोनी में रहते हैं.

वहीं शहर के भार्गव गली निवासी 19 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

वृंदावन L-1 अस्पताल के डॉ. भूदेव ने बताया कि सोमवार को तीन मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है, जिसमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं, जो मॉरीशस के रहने वाले हैं. तीनों मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details