उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: टैंक साफ करने के दौरान दो मजदूरों की मौत, एक घायल - कोसीकला थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा में टैंक साफ करने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मथुरा में टैंक साफ करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई.

By

Published : Aug 28, 2019, 8:39 PM IST

मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र गोपाल बाग के पास सेफ्टी टैंक साफ करने के लिए तीन मजदूर टैंक में उतरे. जहरीली गैस रिसाव के चलते दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते उप जिलाधिकारी नितिन कुमार.

क्या है पूरा मामला-

  • गोपाल बाग के पास सुरेश चंद भाटिया के यहां टैंक साफ करने के लिए तीन मजदूर बुलाए गए थे.
  • बिना उपकरण के तीनों मजदूर टैंक में उतर गए.
  • दम घुटने से दो मजदूर दीपक 30 वर्षीय, विष्णु 25 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई
  • एक मजदूर हरिओम 28 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल को उपचार के लिए मथुरा नियति अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उप जिलाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि-

  • सीवर टैंक साफ करने के लिए तीन मजदूरों को बुलाया गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है.
  • उन्होंने कहा मृतक के परिवार वाले जो तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
  • मृतक के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष और सरकारी आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  • उप जिलाधिकारी ने कहा बिना उपकरण के सीवर टैंक में उतरवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मथुरा दंपति आत्मदाह मामला: प्रशासन सख्त, आरोपी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details