उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में जमीनी विवाद में चली गोलियां, 2 की मौत - 2 died in mathura

मथुरा में जमीनी विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैगांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में कहासुनी के बाद गोलियां चलने लगी. जिसमें गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई.

परिजनों में कोहराम.
परिजनों में कोहराम.

By

Published : Aug 12, 2021, 12:50 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 1:05 AM IST

मथुरा:जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैगांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से कहासुनी के बाद जमकर गोली चलने लगी. इस घटना में गोली लगने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि सुखबीर और राजेश के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी शुरू हुई थी. इस दौरान कहा सुनी ने बड़ा रूप ले लिया और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले दो पक्षों के बीच एक प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था.

बुधवार की देर शाम थाना शेरगढ़ के गांव पैगांव में प्लाट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सुखवीर और राजेश के बीच विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया और फिर सुखवीर ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में परमाल के पुत्र राजेश व रतन सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीसरा पुत्र रणसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोहरे हत्या कांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात , सीओ छाता सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के पहले ही वहां से आरोपी सुखवीर फरार हो गया . पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जबकि घायल रणसिंह को इलाज के लिए कोसी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैगांव में 7:30 बजे के आसपास एक फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर आकर जब जानकारी की गई तो पता चला कि दो परिवारों के बीच प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.

इस दौरान मृतक पक्ष के लोग अभियुक्त पक्ष के घर आए थे. जहां पर विवाद हो गया और फायरिंग में गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम द्वारा सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जो वादी पक्ष है उससे तहरीर ली जा रही है. तहरीर लेकर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है.

इसे भी पढे़ं-चंदा अरोड़ा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Aug 12, 2021, 1:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details