उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के सरकार दफ्तरों पर 2 करोड़ 60 लाख का बिजली बिल बकाया - सरकारी कार्यालयों पर बिजली बिल बकाया

मथुरा में कैंट बिजली घर के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई सरकारी कार्यालयों पर तकरीबन 2 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.

etv bharat
बिजली विभाग का करोड़ों रुपये सरकारी कार्यालयों पर बकाया.

By

Published : Oct 20, 2020, 1:20 PM IST

मथुरा:प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा प्रदेश भर में प्रत्येक फीडर पर 15 परसेंट लाइन लॉस का अभियान चला रहे हैं. ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत सप्लाई मुहैया कराई जा सके. मथुरा जिले के सरकारी कार्यालयों पर ही करोड़ों रुपये का बकाया है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं आम उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बकाया वसूली की जा रही है.

मथुरा में कैंट बिजली घर के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सहित कई सरकारी कार्यालयों पर तकरीबन 2 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा जिले भर में अभियान चलाकर 15 प्रतिशत लाइन लॉस अभियान के अंतर्गत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर बकाया वसूली की जा रही है, लेकिन सरकारी कार्यालय पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दो करोड़ से ऊपर तो केवल कैंट बिजली घर के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय हैं. पूरे जनपद भर में सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों से भी अधिक रुपया बकाया होगा, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विद्युत विभाग केवल आम उपभोक्ताओं से बकाया वसूली करने में लगा हुआ है.

सरकारी कार्यालयों पर भी समय-समय पर हमारी जो डिमांड है वह भेजते रहते हैं. क्योंकि मार्च में अधिकतर पैसा हमारा सरकारी कार्यालयों से प्राप्त हो जाता है और बीच-बीच में कुछ विभाग ऐसे भी हैं जो पेमेंट करते रहते हैं. वर्तमान में हमारे खंड के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपया बिजली बिल बकाया है, जिसमें एक बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य विभाग का है.

अंशुल शर्मा, एसडीओ, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details