मथुरा: जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आगरा आईजी मौके पर पहुंचे. बदमाशों के पास से सोमवार की देर शाम लूटी हुई चांदी भी बरामद हुई है. दोनों बदमाशों को उपचार के लिए वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की चार टीमें बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र जन्मभूमि के पास सोमवार की देर शाम बदमाशों ने तमंचा दिखाकर एक बाइक सवार युवक से 80 किलो चांदी लूट ली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद आगरा आईजी सतीश गणेश मौके पर पहुंचे और पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई. मंगलवार की सुबह वृंदावन कोतवाली क्षेत्र सनसिटी कॉलोनी के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली. पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की तो दो बदमाश अनिल जाटव व कृष्ण मुरारी को गोली लग गई. इसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों के पास से सोमवार को लूटी हुई चांदी बरामद हुई है.आगरा आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाश घायल हुए हैं. मौके पर से चांदी बरामद हुई है, जिसे पकड़े गए बदमाशों ने सोमवार की देर शाम जन्मभूमि के पास से चांदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर आ रही है. बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की चार टीमें फरार बदमाशों की तलाश की जुटी हैं, क्योंकि चांदी लूट की वारदात में छह बदमाश थे.