उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के साथ 2 गिरफ्तार - 2 arrested with illegal weapons

यूपी के मथुरा में बरसाना थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में इरशाद और शहजाद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त.

By

Published : Jan 20, 2021, 10:32 AM IST

मथुरा:थाना बरसाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी. जब बरसाना थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार मिले हैं.

दो अभियुक्त गिरफ्तार
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत थाना बरसाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त इरशाद और शहजाद को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया.

एसपी देहात ने बताया कि थाना बरसाना जनपद मथुरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें इरशाद पुत्र रहीम खान, शहजाद पुत्र राजू निवासी हाथिया थाना बरसाना है. अभियुक्तों के पास से 5 तमंचा 315 बोर, दो बंदूके 315 बोर और 6 अधबनी बंदूके 12 बोर की बरामद हुई है. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और इनके साथियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: पेट्रोल पंप पर पुलिस का छापा, अवैध हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details