मथुरा:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. गुरुवार की सुबह प्राइवेट लैब से 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसी के साथ जनपद में संक्रमितों की संख्या 1032 पहुंच चुकी है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिले में फिलहाल एक्टिव केस 330 है, जबकि अबतक कुल 36 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
मथुरा में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 1032 - coronavirus in mathura
मथुरा में गुरुवार की सुबह प्राइवेट लैब से 17 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसी के साथ जनपद में संक्रमितों की संख्या 1032 पहुंच चुकी है. अबतक कुल 36 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जनपद में अनलॉक लागू होने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. शहर में अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. पिछले एक माह में 600 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 21 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल कराए गए हैं, जिसमें 1032 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जनपद में फिलहाल एक्टिव केस 330 हैं. लैब से 591 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
वृंदावन L-1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया कि गुरुवार की सुबह 17 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जनपद में 330 एक्टिव केस हैं. डॉक्टर का ये भी कहना है कि जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.