मथुरा:जनपद के छाता कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जनपद में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में चार पुरुष, पांच महिला और आठ बच्चे शामिल हैं, जो बिना पासपोर्ट वीजा के जनपद में अवैध रूप से कई सालों से रह रहे थे. सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
- छाता कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली सफलता.
- अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया.
- कई घंटे की पूछताछ के बाद पता चला कि सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से जनपद में रह रहे थे.