मथुरा:जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव अडिंग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. किशोरी के परिजनों ने बताया कि भारती की अचानक से तबीयत खराब होना शुरू हो गई, जिसके बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान भारती ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मथुरा में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
यूपी के मथुरा में एक 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में परिजनों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अडिंग गांव की रहने वाली 16 वर्षीय भारती की अचानक से तबीयत खराब होने लगी. परिजन इससे पहले कुछ समझ पाते कि भारती मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी. घबराकर परिजन आनन-फानन में भारती को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा परिजनों को बताया गया कि भारती ने या तो किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है या फिर किसी ने उसे जहर दिया है. उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही भारती की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा तहरीर देकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई भारती की मौत की पुलिस से शिकायत की है.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सब लोग घर में अपना अपना कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से भारती डगमगाने लगी और अपने पेट में जलन बताने लगी. इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई. हम जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि भारती ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है.