मथुरा: जिले में 16 वर्षीय एक किशोरी ने परिवारजनों के बदनाम करने से तंग आकर जान दे दी. जिसके बाद मृतका के पिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए अपने बड़े भाई और उसके पुत्रों के खिलाफ अपनी बेटी को बदनाम करने की शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
मथुरा: परिजनों के बदनाम करने पर 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान - मथुरा खबर
यूपी के मथुरा की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता ने अपने बड़े भाई और उसके पुत्रों पर बेटी को आत्महत्या करने पर मजबूर करने की शिकायत करते हुए पुलिस में शिकायत की. घटना सुरीर थाना क्षेत्र की है.
सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 16 वर्षीय एक किशोरी पर उसी के परिजनों ने चरित्र को लेकर सवाल खड़े किये तो पीड़ित किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. किशोरी ने इस मामले की जानकारी अपने पिता को दी थी, लेकिन उसके पिता के समझाने के बावजूद भी उसके परिवार के लोग तंग करने से नहीं माने. अंत में परेशान होकर किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पूरे मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही मृतका के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: बांके बिहारी संग लोगों ने खेली होली, खूब उड़ाए रंग-गुलाल