मथुरा:जनपद में शनिवार की देर रात 16 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 585 हो चुकी है. शहर के होली गेट निवासी एक परिवार के चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले में अभी 190 एक्टिव केस हैं.
मथुरा में कोरोना के 16 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 585 - coronavirus in mathura
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना वायरस के 16 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 585 हो गया है. बता दें कि अब जिले में कोरोना के 190 केस एक्टिव हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार की देर रात लैब से 60 लोगों की रिपोर्ट मिली. इसमें से 16 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 44 की रिपोर्ट निगेटिव मिली. शहर के होली के निवासी एक परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पिछले दिनों इसी परिवार में से कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
वृंदावन L1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया कि शनिवार को लैब से 16 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसमें एक परिवार के चार लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को शहर के होली गेट इलाके को सील किया जाएगा. जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.