उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में कोरोना के 16 नए मामले, महिला की मौत - मथुरा में कोरोना के 16 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोनावायरस के 16 नए मरीज सामने आए हैं.अब तक जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 476 पहुंच गया है.

मथुरा में कोरोना के 16 नए मामले
मथुरा में कोरोना के 16 नए मामले

By

Published : Jul 9, 2020, 10:01 PM IST

मथुरा:जनपद में गुरुवार की देर शाम को दो प्राइवेट लैब से सोलह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली है. छाता केडी मेडिकल कॉलेज में 50 वर्षीया कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 25 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है, वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 476 हो चुका है.

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा होता ही नजर आ रहा है. पिछले पांच दिनों में मरीजों की संख्या सौ से ऊपर निकल चुकी है. छाता तहसील के शैक्षिक संस्थान के चेयरमैन सहित सोलह नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 476 हो चुकी है. 183 केस एक्टिव हैं. अबतक 268 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

वृंदावन L1 अस्पताल के डॉक्टर भूदेव ने बताया गुरुवार की देर शाम सोलह नए पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली है.स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. छाता केडी मेडिकल कॉलेज में 50 वर्षीया कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले मे अब तक कुल पच्चीस कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details