उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः पराली जलाते हुए 16 किसान गिरफ्तार, 300 किसानों को नोटिस - दो लेखपाल निलंबित

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पराली जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर 300 किसानों को नोटिस जारी कर दिया. साथ ही पराली जलाते हुए 16 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं दो लेखपाल को भी निलंबित कर दिया गया.

जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा.

By

Published : Nov 19, 2019, 5:44 PM IST

मथुराः हर रोज पराली जलाने के कारण जिले में प्रदूषण फैलता जा रहा है. इस बढ़ते प्रदुषण के चलते जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 किसानों को नोटिस जारी कर 13 लाख पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने के आदेश दिए है. इस मामले के मद्देनजर 16 किसानों को जेल भेजा गया. साथ ही दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया.

जिला प्रशासन ने जारी किया 300 किसानों को नोटिस.

पराली जलाने के कारण 300 किसानों को नोटिस
पराली जलाने के मामले में मथुरा जनपद की छाता तहसील सबसे नंबर वन की पोजीशन पर है. वहीं जिला प्रशासन ने 300 किसानों को नोटिस जारी कर 13 लाख पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं. साथ ही पराली जलाते हुए किसानों को गिरफ्तार कर दो लेखपाल को निलंबित कर दिया गया.

सेटेलाइट के माध्यम से किसानों पर निगरानी
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया पराली जलाने को लेकर किसानों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई छाता तहसील में की गई है. वहीं जनपद के 300 किसानों को नोटिस जारी कर पराली जलाते हुए 16 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पराली जलाने को लेकर जनपद में सेटेलाइट के माध्यम से किसानों पर निगरानी रखी जा रही है.


इसे भी पढ़ें-कन्नौज: खेतों में पराली जलाने वाले 10 किसानों पर जुर्माना, दो के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details