उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में 15 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार - मथुरा समाचार

यूपी और हरियाणा के कई थानों की पुलिस जिस कुख्यात लुटेरे की तलाश करीब डेढ़ साल से कर रही थी, उसे कोसीकलां पुलिस ने दबोच लिया. बुधवार को बाइपास तिराहा कोसीकलां से उसकी गिरफ्तारी की गई है.

इनामी लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2019, 12:25 PM IST

मथुराः कोसीकला पुलिस ने कुख्यात इनामी लुटेरे हनीफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह लुटेरा पिछले डेढ़ वर्षों से फरार चल रहा था. इसके ऊपर विभिन्न थानों में 20 मामले दर्ज हैं.

इनामी लुटेरा गिरफ्तार.

इनामी लुटेरे पर 20 मामले हैं दर्ज

  • कोसीकला पुलिस ने बाईपास तिराहे पर 315 बोर के तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ हनीफ को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस को लंबे समय से लुटेरे हनीफ की तलाश थी.
  • हनीफ बड़ी ही चालाकी से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
  • हनीफ के ऊपर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था.
  • लुटेरे हनीफ के ऊपर पलवल, हरियाणा सहित अन्य कई जगहों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
  • हनीफ ने लूट का प्रयास के दौरान वादी को गोली मार दी थी, इसमें वादी घायल हो गया था .

कुख्यात लुटेरे हनीफ के ऊपर लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं .हनीफ के ऊपर 15,000 का इनाम भी घोषित था. यह शातिर लुटेरा बड़ी ही चालाकी से लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. कुख्यात लुटेरा हनीफ लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर जगह बदल लिया करता था.
- जगदीश कालीरमन, सीओ, छाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details