मथुरा: जिले में सोमवार को 14 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 530 पहुंच चुकी है. वहीं वृंदावन अस्पताल में 60 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है. मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उपचार के लिए सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मथुरा: जिले में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 530 - मथुरा ताजा खबर
यूपी के मथुरा में सोमवार को 14 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब जिले में मरीजों की संख्या 530 पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.
बाजार खुलने के बाद शहर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. जिसके चलते दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले दस दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 से पार हो चुकी है. सोमवार को शहर में 9 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव वाले मिले हैं, जबकि 5 मरीज देहात क्षेत्र के हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को 14 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिले में पॉजिटिव मरीज 530, एक्टिव केस 191 हैं. 313 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.