मथुरा: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसी क्रम में मथुरा जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 13 नए मरीज पाए गए हैं. अब तक जिले में मरीजों का आंकड़ा 628 पर पहुंच गया है. शहर के होली गेट निवासी 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मथुरा में कोरोना का कहर जारी, 13 नए पॉजिटिव मिले - मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मथुरा जिले में भी कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 628 पहुंच गई है. इनमें से 433 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं.
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 13 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. जिले में पिछले 15 दिनों में 300 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 26 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक जनपद में 433 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 169 है.
सीएमओ डॉ. संजीव कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को 13 मरीजों की रिपोर्ट लैब से पॉजिटिव मिली है. सभी मरीजों को उपचार के लिए वृंदावन और छाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं मथुरा की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान आगरा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.