मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के पुराने जीटी रोड की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी के कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरी को अपने साथ चिकित्सीय परीक्षण के लिए लेकर गई.
मथुरा: बीमार किशोरी में दिखे कोरोना के लक्षण, जांच को भेजा गया सैंपल - 12 year old teenager corona suspect
यूपी के मथुरा में एक 12 वर्षीय कोरोना संदिग्ध किशोरी मिली है. मामले की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरी और उसके परिजनों को जिला अस्पताल लेकर गई है. किशोरी का सैपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, छाता थाना क्षेत्र के पुराने जीटी रोड की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते युवती के परिजनों ने आसपास के लोगों को अपनी समस्या से अवगत कराया. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.
सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरी और उसके परिजनों को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कर नमूने जांच के लिए भेज दिए. वहीं छाता चेयरमैन ने पुराने जीटी रोड इलाके को सैनिटाइज भी कराया है.