मथुरा:सुरीर थाना क्षेत्र के नौहझील माट मार्ग पर सवारियों से भरे हुए ऑटो और बुग्गी में भिड़ंत हो गई. हादसे में सवारियों से भरा ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटने से उसमें बैठी हुईं सवारियों में चीख-पुकार मच गई. करीब 12 सवारियां घायल हो गई हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
मथुरा: ऑटो और बुग्गी की जोरदार भिड़ंत, 12 घायल - सुरीर थाना क्षेत्र में ऑटो और बुग्गी की भिड़ंत
यूपी के मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में ऑटो और बुग्गी की भिड़ंत में करीब 12 सवारियां घायल हो गईं. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर है.
सड़क दुर्घटना में कई सवारियां घायल.
ये भी पढ़ें:मथुरा: आयोजकों ने प्रार्थना पत्र देकर रद्द कराया सपना चौधरी का कार्यक्रम
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यह सभी लोग इगलास से सुरीर थाना क्षेत्र के तेहरा गांव में तेरहवीं की दावत खाकर वापस इगलास जा रहे थे.