मथुरा: शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. जनपद में शुक्रवार की देर शाम दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं शहर के दरेसी रोड स्थित मदरसा में शनिवार को एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. इन दो दिनों में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
मथुरा में पांच हॉटस्पॉट इलाके घोषित. मदरसे का छात्र कोविड-19 पॉजिटिव
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम अलीगढ़ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में शहर के दस नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जबकि एक अन्य मदरसा छात्र शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. इस तरह से जनपद में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है. एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से मदरसे के बीस छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन ने जनपद में पांच हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए हैं.
डॉक्टर भूदेव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. कुछ लोगों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.