उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस के हत्थे चढ़े 11 ड्रग सप्लायर - loksabha election

मथुरा में सर्विलांस टीम और कृष्णा नगर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 11 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से लगभग दस किलो गांजा समेत अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने 11 नशा कारोबारियों को दबोचा

By

Published : Mar 27, 2019, 9:56 AM IST

मथुरा :जिले में नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सर्विलांसटीम और कृष्णा नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 नशा कारोबारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से लगभग 10 किलो गांजा और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने 11 नशा कारोबारियों को किया गिरफ्तार.

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. इसके चलते सर्विलांस टीम और कृष्णा नगर पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इसके तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देश में सर्विलांस टीम और कृष्णा नगर पुलिस ने 11 नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा, 51 हजार रुपए, एक तमंचा समेत चार कारतूस बरामद किए हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी राजेश कुमार का कहना है कि गश्त के दौरान बीएसए कॉलेज रोड के पास राधिका बिहार टीवी टावर के सामने स्थित खंडहर में एक साथ कई लोग दिखाई दिए. जब पुलिस टीम पूछताछ के लिए उनके पास पहुंची, तो वे सभी भागने लगे. तभी टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details