मथुरा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं आज भी बीमार हैं. आलम यह है कि सरकारी एम्बुलेंसों को धक्का लगाना पड़ता है. ताजा मामला कान्हा की नगरी का है, जहां जिला अस्पताल से 108 एम्बुलेंस मरीज लेने जा रही थी. तभी शहर के बीच रास्ते में एम्बुलेंस खराब हो गई. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धक्का लगा कर खराब एम्बुलेंस को किसी तरह से जिला अस्पताल पहुंचाया.
...जब जिला अस्पताल पहुंची बीमार एम्बुलेंस - 108 ambulance
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मरीज को लेने जा रही एम्बुलेंस को ही जिला अस्पताल लाना पड़ा. जी हां! मरीज को लेने जा रही 108 एम्बुलेंस अचानक रास्ते में खराब हो गई. इसके बाद किसी तरह से स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे धक्का देकर जिला अस्पताल पहुंचाया.
महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल से मरीज को लेने जा रही 108 एम्बुलेंस अचानक शहर के बीचो-बीच रास्ते में खराब हो गई. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एम्बुलेंस में धक्का लगाकर उसे जिला अस्पताल लाया और दूसरी एम्बुलेंस को मरीज लेने के लिए रवाना किया गया.
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि जिला अस्पताल से मरीज को लेने जा रही 108 एम्बुलेंस अचानक खराब हो गई. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खराब एम्बुलेंस को जिला अस्पताल लाया. बाद में खराब एम्बुलेंस को सर्विस सेंटर के लिए भेजा गया है. समय-समय पर जो वाहन खराब हैं, उनकी सर्विसिंग कराई जा रही है.