मेरठ : जिले के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जोरदार तैयारी की गई है. मेडिकल कैंपस में जहां चार आक्सीजन प्लांट और फिलिंग स्टेशन बनाए जा चुके हैं. वहीं बच्चों के लिए सौ बेड का नया पीडियाट्रिक आइसीयू बना लिया गया है. संक्रमण ज्यादा हुआ तो 750 बेड का अस्पताल कोविड केंद्र बना लिया जाएगा.
कोरोना तीसरी लहर की आशंका : मेडिकल कॉलेज में तैयार हुए 100 बेड के पीडिएट्रिक ICU - meerut Medical College
मेरठ मेडिकल कॉलेज में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र ज़ोरदार तैयारी की गई है. मेडिकल कैंपस में जहां चार आक्सीजन प्लांट और फिलिंग स्टेशन बनाए जा चुके हैं तो वहीं बच्चों के लिए सौ बेडों का नया पीडियाट्रिक आइसीयू बना लिया गया है.
मेरठ मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर पीकू वार्ड बनकर तैयार है. सभी जरूरी उपकरण मंगवा लिए गए हैं. कैंपस में दो आक्सीजन जनरेशन प्लांट और दो फिलिंग प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ पूरी तरह वैक्सीन ले चुका है और सभी को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.