उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोदा रंगमन्नार के दर्शनों के साथ ब्रह्मोत्सवम का शुभारंभ - मथुरा न्यूज

मथुरा में दक्षिण भारतीय शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसके अंतर्गत भगवान गोदा रंगमन्नार 10 दिन तक विधिवत स्वर्ण रजत निर्मित वाहन पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर परिसर से बाहर पधारते हैं.

भगवान गोदा रंगमन्नार के लोगों ने किए दिव्य दर्शन

By

Published : Mar 24, 2019, 10:23 AM IST

मथुरा : उत्तर भारत में दक्षिण भारतीय शैली के विशालतम श्री रंगनाथ मंदिर में शनिवार को ब्रह्मोत्सवम का शुभारंभ पूर्ण कोठी में विराजित भगवान गोदा रंगमन्नार के दिव्य दर्शन के साथ हुआ. मंदिर के 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सवम के प्रथम दिवस पर भगवान गोदा रंगमन्नार स्वर्ण रजत निर्मित पूर्ण कोठी पर विराजमान होकर मंदिर से बाहर भक्तों को दर्शन देने निकले.

भगवान गोदा रंगमन्नार के लोगों ने किए दिव्य दर्शन

भगवान के दर्शनों को मंदिर प्रांगण में सुबह से भक्तों का सैलाब उड़ने लगा. जैसे ही भगवान की सवारी मंदिर से बाहर निकली, समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा. भगवान गोदा रंगमन्नार ने स्वर्ण पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए. तत्पश्चात बैंड-बाजों एवं दक्षिण वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के मध्य भगवान की सवारी रंग मंदिर से प्रारंभ होकर चुंगी चौराहा होती हुए बड़े बगीचे पहुंची. कुछ देर विश्राम के पश्चात सवारी प्रणाम मंदिर परिसर में पहुंची. इस बीच जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के दर्शन व आरती उतार कर अपने लिए लाभ कमाया.

आपको बता दें कि 10 दिवसीय ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत भगवान गोदा रंगमन्नार 10 दिन तक विधिवत स्वर्ण रजत निर्मित वाहनों पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर परिसर से बाहर पधारते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details