मैनपुरी:जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों ही पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले. इस बीच दूसरे पक्ष से की गई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि प्रधान पति और उनके चार अन्य साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाहाबास गांव में एकलव्य और सौरभ अपनी पुश्तैनी जमीन पर सोमवार को निर्माण करा रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान पति प्रदीप कुमार ने इस पर आपत्ति जताई, क्योंकि उन्होंने इस जमीन का कुछ दिन पहले ही बैनामा करा लिया था. जब एकलव्य और सौरभ नहीं माने तो प्रधान पति झगड़े पर उतारू हो गया. लाठी-डंडे और अवैध असलहे के साथ आठ लोग एकलव्य और सौरभ से झगड़ने लगे. इस बीच वे गाली-गलौज के साथ फायरिंग भी करने लगे.