मैनपुरी: जिले में 18 जुलाई को सिरसागंज रोड पर राइस मिल के सामने युवक का शव मिला था. उसी के शर्ट से उसके गले में फंदा लगा हुआ था. जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई. युवक थाना दन्नाहार क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोटना बताया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान दो अभियुक्तों का नाम संज्ञान में आया है, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर झाड़ियों में फेंकी गई साइकिल, 62 सौ रुपये और एक मोबाइल उनके कब्जे से बरामद हुआ है. पुलिस ने इन अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया. जहां से उनको जेल भेज दिया गया.
ये था पूरा मामला
यूपी के मैनपुरी जिले में बीते 18 जुलाई को एक व्यक्ति का शव सिरसागंज रोड लालपुर सथिनी के पास रामाधार राइस मिल के सामने पड़ा था. उसके गले में उसी की शर्ट से फंदा था. उस शख्स की पहचान राजू पुत्र नबीचंद्र निवासी नगला अमर सिंह थाना दन्नाहार के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने तहरीर में 8 हजार रुपये लूट की बात भी कही थी. पुलिस ने बताया कि मृतक राजू मोबाइल चुराकर लेकर आया था. मोबाइल वापस लेने के लिए सिंटू और विमलेश यादव दोनों बाइक से गए थे. मोबाइल मांगने पर झगड़ा हुआ, गाली गलौज हुई. इन लोगों ने राजू की शर्ट के पॉकेट में 6200 रुपये देखे. राजू ने मोबाइल और 6200 रुपये छीनने का विरोध करने पर इन लोगों ने उसी की शर्ट से उसका गला घोट दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज था. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम दिया है.