उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों का हंगामा - mainpuri news

यूपी के मैनपुरी जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवा किसान की मौत हो गई. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया. हालांकि प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

mainpuri news
हाईटेंशन तार की चपेट में आए युवक की मौत.

By

Published : Sep 21, 2020, 9:57 PM IST

मैनपुरी:थाना ओछा क्षेत्र में सोमवार को खेत पर पानी लगाने गया एक युवा किसान हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया. इससे बुरी तरह झुलसे किसान की मौत हो गई. आरोप है कि लंबे समय से तार खेतों पर लटक रहे हैं, जिसको विद्युत विभाग ने शिकायत के बाद भी ठीक नहीं कराया. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया. हालांकि प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मामला जिले के थाना ओछा क्षेत्र स्थित गांव बल्लमपुर का है. बताया जा रहा है कि युवक गोविंद (28) रात में फसल की सिंचाई करने के लिए अपने खेत पर गया था, उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. तार ढीले होकर काफी नीचे तक लटके हुए थे. इसको ठीक कराने के लिए ग्रामीणों ने अवर अभियंता से कई बार शिकायत की थी, लेकिन अवर अभियंता इसको अनसुना करते रहे. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीण शव उठाने पर हंगामा करने लगे. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अवर अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details