मैनपुरी: जिले के शहर मोहल्ला निवासी एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानवरों को चारा डालने गए युवक को मारी गोली, मौत - youth murdered in mainpuri
यूपी के मैनपुरी में शुक्रवार सुबह जानवरों को चारा डालने के लिए गए युवक पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
शहर मोहल्ला स्थित राजीव नगर निवासी सुरेंद्र यादव शुक्रवार सुबह घर के बाहर बने पशुवाड़े में पशुओं को चारा डालने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने सुरेंद्र को आवाज देकर बुलाने का नाटक किया. फिर अचानक उस पर फायरिंग कर दी. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान नहींं हो सकी. वहीं गोली लगने से घायल युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले का पता चलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.