ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत - बिछवा थाना क्षेत्र

बिछवा थाना क्षेत्र के नगला देवी निवासी एक युवक की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
धर्मेंद्र राजपूत
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:44 PM IST

मैनपुरी: बिछवा थाना क्षेत्र के नगला देवी निवासी एक युवक की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि उसके गले में फांसी लगाकर हत्या की गई है.

मामला मैनपुरी के थाना विछवा क्षेत्र के ग्राम नगला देवी का है . यहां के निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र राजपूत शाम लगभग 7 बजे ग्राम हेमपुरा के नजदीक अपने ट्यूबवेल पर गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. जब सुबह खेतों पर ग्रामीण पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी थी. इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी.

इसे भी पढ़ेंःससुराल जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस जीप लेकर फरार हुआ युवक, जानें फिर क्या हुआ?

जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक के गले में गमछे का फंदा पड़ा था और मुंह में पानी भरा हुआ था. मृतक के पिता का आरोप है कि देर रात के दौरान वहां पर अज्ञात शराबी किस्म के लोग ट्यूब्वेल पर पहुंचे और उसके बेटे की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस धर्मेंद्र की मौत को आत्महत्या मान रही है. वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details