उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: घात लगाकर बैठे हमलावरों ने युवक को मारी गोली, मौत - मैनपुरी की खबर

मैनपुरी में मवेशियों को चारा देने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. हत्या के मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शूरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:36 AM IST

मैनपुरी: शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला राजीव गांधी नगर में युवक घर के सामने बने जानवरों के बाड़े में चारा डालने गए युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. सिर में गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने जांच के नमूने लिए.

मैनपुरी जिले में शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सुरेंद्र यादव (24 वर्ष) अपने घर के सामने टीन सेड में मवेशियों को रखा था. रोजाना की तरह शुक्रवार को वह जानवरों को चारा डालने के लिए गया हुआ था. वहीं पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे बुलाया और घेरकर सुरेंद्र के सिर में गोली मार दी. गोली लगने से सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों ने देखा कि सुरेंद्र जमीन पर मृत पड़ा है. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम ने जांच के नमूने लिए.

मृतक के परिजनों को आशंका है कि कई बार रास्ते को लेकर उनकी पड़ोसी से विवाद हो चुकी है. जिसने अनेकों बार पुलिस को झूठे शिकायती पत्र भी दिए थे. आशंका है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं में जांच पड़ताल कर रही है.


सुरेंद्र यादव के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजन शंका व्यक्त कर रहे हैं. कुछ नाम सामने आए हैं, कुछ लोगों को को हिरासत में भी लिया गया है. जो भी इस हत्याकांड कांड में शामिल होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

-अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details