उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरमुंड को नोच रहे थे कुत्ते, शव के 13 टुकड़े करने वाले दरिंदे गिरफ्तार - नरमुंड को नोच रहे थे कुत्ते

यूपी के मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र के बरुआ नदी गांव के खेत में बीते 10 सितंबर को पुलिस को एक महिला का नरमुंड मिला था, जिसको आवारा जानवर नोच रहे थे. पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में जब अपराधी ने राज का खुलासा तो सभी दंग रह गए.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी.

By

Published : Oct 28, 2020, 11:23 AM IST

मैनपुरी : जिले के थाना किशनी क्षेत्र के बरुआ नदी के गांव में खेत पर लगे ट्यूबवेल के पास बीते 10 सितंबर को एक महिला का नरमुंड आवारा जानवर नोच रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने नरमुंड की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. दो दिन बाद मिथिलेश कुमार निवासी टोडरपुर थाना चौबिया जनपद इटावा पहुंचा और उसने नरमुंड की पहचान अपनी भाभी पूती देवी के रूप में की. उसने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी को बरुआ नदी निवासी सर्वेश कुमार व उसका मामा संतोष कुमार नगला परसादी थाना बिधूना जनपद औरैया लाए थे. पुलिस ने मिथिलेश की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. पुलिस अधीक्षक ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया.

वारदात के खुलासे के बाद दंग रह पुलिस

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सफलता हाथ लगी और दो अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा. जो कि रिश्ते में मामा-भांजे हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि दोनों बाइक से महिला पूती देवी को आवास का लालच देकर लाए थे. गांव के बाहर खेतों में जहां झोपड़ी पड़ी है, वहां पर मामा के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा. जिस पर महिला भड़क गई और पुलिस से शिकायत करने की बात करने लगी और चीखने लगी. इतने में सर्वेश को गुस्सा आ गया और उसने महिला को पटक दिया. उसके बाद दोनों ने मिलकर महिला के साथ रेप किया उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी.

शव के किए 13 टुकड़े

यही नहीं उसके बाद अभियुक्तों ने तेजधार हथियार से महिला का सिर से धड़ अलग कर दिया. उसके बाद शव के 13 टुकड़े कर के खेतों में अलग-अलग जगहों पर गाड़ दिए. इन अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला का मोबाइल आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं इनके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गया है. अपराधियों की ये बाते सुनकर पुलिस भी दंग रह गई थी. वहीं पुलिस ने दोनों शातिर मामा-भांजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details