उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज विवाद में विवाहिता को उतारा मौत के घाट, दामाद फरार - dowry disputes in mainpuri

यूपी के मैनपुरी में दहेज विवाद में नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद ने उनकी बेटी को शौच जाने के दौरान गोली मार दी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Mar 18, 2021, 2:17 PM IST

मैनपुरी:यूपी के मैनपुरी जनपद में थाना किशनी क्षेत्र के नगला राय निवासी नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी. दहेज को लेकर हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप का माहौल है. परिजनों ने बताया कि आरोपी दामाद ने उनकी बेटी को शौच जाने के दौरान गोली मार दी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

जानकारी देते परिजन.

आरोपी पति फरार
थाना किशनी के चितायन नगला राय गांव की निवासी रंगोली की शादी एक साल पहले जनपद इटावा के सुंदरपुर के रहने वाले मोहितराज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने रंगोली को अतिरिक्त दहेज और मोटरसाईकल की मांग को लेकर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. पहले पारिवारिक पंचायतों का दौर चला उसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंच गया. सुनवाई को न्यायालय में 18 मार्च 2021 तारीख लगी थी. हत्या के बाद आरोपी पति अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

इसे भी पढे़ं-भाजपा सांसद के बेटे-बहू को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details