मैनपुरीःजिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में स्थिति प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही के चलते फौजी की पत्नी की मौत होने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी न करके डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टर परिजनों को को लगातार गुमराह करता रहा. परिजनों का आरोप है कि रात भर महिला दर्द से कराहती रही और सुबह होने तक उसकी सांसें थम चुकी थी. इसके बाद मृत महिला को डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाकर हालत खराब का बहाना बनाकर रेफर की बात कही. हालांकि मामले का संज्ञान लगते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
2 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि थाना वेबर क्षेत्र के गढ़िया घुटारा निवासी आकांक्षा की शादी 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा के अलीगंज कस्बा निवासी फौजी अनिल कुमार के साथ हुई थी. अनिल कुमार की तैनाती इस समय सियाचिन में है. वर्तमामन में गर्भवती आकांक्षा अपनी मां सर्वेश के साथ मैनपुरी शहर की हंस कुटी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रही थी. इसी दौरान सोमवार को महिला को दर्द होने लगा. इसके परिजनों ने आकांक्षा को आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर रितु गुप्ता ने देखा और कहा नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है जच्चा-बच्चा को दोनों को खतरा है. जिससे आकांक्षा की मां घबरा गई और उसने कहा कि जो आपको ठीक लगे वो करे.आकांक्षा की मां का आरोप है कि इसके बाद दमाद ने फोन पर डॉक्टर से बात किया.