मैनपुरी :यहां रहने वाली एक महिला ने एक शख्स पर जबरन संबंध बनाने और रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. रेप का आरोपी उसके पति को नौकरी देने वाला शख्स ही है. महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. मना करने पर उसने शराब के नशे में कई बार छेड़खानी की कोशिश की. एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली है. संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
महिला के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का मामला मैनपुरी के करहल इलाके का है. बुधवार को पीड़िता पति और बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और पूरी घटना की जानकारी देते हुए शिकायती पत्र दिया. शिकायत के अनुसार, उसका पति एक कारोबारी वसीम के लिए आतिशबाजी का काम करता है. कारोबारी ने एक दिन महिला के घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती की. आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान किसी तरह महिला का अश्लील वीडियो बना लिया.