उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने दारोगा पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, वीडियो वायरल - दारोगा पर यौन उत्पीड़न का आरोप

मैनपुरी जिले में एक महिला ने देवी गेट चौकी पर तैनात दारोगा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या की धमकी दी है. वहीं पुलिस दारोगा पर लगे आरोपों की जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 10, 2021, 6:27 PM IST

मैनपुरी: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पर तैनात एक दारोगा पर महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि जब उच्चाधिकारियों से दारोगा की शिकायत की गई तो उसे ही आरोपी ठहरा दिया गया. साथ ही उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई. पुलिस उसे परेशान कर रही है. वायरल वीडियो में महिला ने आत्महत्या की धमकी दी है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय.

दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी देवी गेट का है. इस चौकी पर तैनात दारोगा रवि कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसकी एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है. मोहर्रम के दौरान दारोगा ने दुकान के साइन बोर्ड पर लिखा मोबाइल नंबर ले लिया और उससे अश्लील बातें करने लगा.

महिला का आरोप है कि जब दुकान बंद कर वह स्कूटी से घर जाती तो दारोगा उसकी स्कूटी की चाबी निकालकर कागजों की मांग करने लगता. कागज नहीं दिखाने पर दारोगा अपने साथ स्कूटी ले जाता और चौकी पर आने का दबाव बनाता. मना करने पर स्कूटी पुलिस कर्मियों से वापस भिजवा देता. ऐसी हरकत दारोगा 8 से 10 बार उसके साथ कर चुका था.

महिला का आरोप है कि जब उसने दारोगा से पीछा छुड़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से दारोगा की शिकायत की तो महिला को ही आरोपी ठहरा दिया गया. साथ ही परिवार को जेल भेजने की धमकी दी गई. महिला का आरोप है कि पुलिस उसे और उसके परिवार को परेशान कर रही है.

वायरल वीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है. पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि एक दारोगा द्वारा फेसबुक पर उसके साथ चैटिंग की गई और बीच-बीच में अभद्रता भी की गई. जांच को साइबेल सेल को दिया गया है. साइबर सेल द्वारा महिला से उसका मोबाइल फोन मांगा गया, लेकिन महिला ने मोबाइल फोन नहीं दिया. हालांकि मामला गंभीर है, इस कारण तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details