मैनपुरी : उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव जिसके चलते तीसरे चरण के चुनाव में आज 23 अप्रैल को मतदान शुरू हो गया है. जिले के सभी बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां कुछ लोग ऐसे भी मिले जो सपा समर्थक थे और कुछ ने यह भी बताया कि वोट हम शिक्षा और राष्ट्रवाद पर देंगे.
मैनपुरी में शुरू हुआ तीसरे चरण का मतदान - मैनपुरी न्यूज
जिले की लोकसभा सीट पर तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर जुटने लगे हैं. इस सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में है. वहीं भाजपा की ओर से उनके सामने प्रेम सिंह शाक्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं मतदाता
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपना जनसभा के दौरान यहां के मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील भी की थी. वहीं भाजपा की ओर से उनके सामने प्रेम सिंह शाक्य को किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है.