मैनपुरी :जिले में लोकसभा चुनावों को लेकर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच बूथों पर पहुंचे मतदाताओं से ईटीवी संवाददाता ने बातचीत की. इनसे बात करके हमें पता चला कि इस बार मतदाता केवल विकास का काम के नाम पर वोट देने का मन बनाए बैठे हैं.
मैनपुरी में विकास और राष्ट्रवाद के लिए वोट कर रहे हैं मतदाता
तीसरे चरण में मतदान के लिए पहुंचे वोटरों ने ईटीवी से खास बातचीत अपनी राय रखी. वोटरों ने कहा कि वे इस बार केवल विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देंगे.
मतदाताओं से मन की बात
क्या कहते हैं मतदाता?
- जो देश के विकास और जनता के लिए काम कर रहा है उसी को वोट देंगे.
- राष्ट्र की सुरक्षा में दिन रात लगे रहने वाले को देंगे वोट.
- वोट उसी को देंगे जो हमारे लिए बेहतर होगा.
- अच्छे और बेहतर कल के लिए वोट दिया है.
- सबसे पहले वोट डालना बेहद जरूरी है.
- सभी को वोट जरूर देना चाहिए.
इस सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में है. वहीं भाजपा की ओर से उनके सामने प्रेम सिंह शाक्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.