मैनपुरी:एक ओर सूबे की योगी सरकार राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर राशन डीलर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद मैनपुरी के करहल तहसील से सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत नगला जात के तमाम राशन कार्ड धारकों ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.
इतना ही नहीं परेशान लोगों ने तहसीलदार विशाल सिंह को राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपकर उसने अविलंब कार्रवाई की मांग की है. कार्ड धारकों का आरोप है कि करहल ग्राम पंचायत नगला जात की दुकान ग्राम दादूपुर से अटैच कर दी गई है. लेकिन राशन डीलर ने जबरन अंगूठा लगवा लिया है. साथ ही उन्हें सरकारी खाद्यान्न भी नहीं दिया जा रहा है.