उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी के प्राथमिक स्कूल में बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो वायरल - viral news

मैनपुरी के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल हुआ है.

मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय से बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल

By

Published : May 14, 2022, 10:23 PM IST

मैनपुरीः किशनी विकासखंड के ग्राम सभा बसैत के गांव हर्राजपुर के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है.

वीडियो वायरल करने वाले विशेष दुबे ने बताया कि स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही थी. दरी उठवाई जा रही थी. यह अच्छा नहीं लगा इस वजह से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. उसने स्कूल में प्रधानाध्यापक संजीव राठौर पर झाड़ू लगवाने का आरोप लगाया.

मैनपुरी के प्राथमिक स्कूल के मामले में यह आरोप लगे और अफसरों ने ये कहा.

इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी जेपी पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही प्रधानाध्यापक को कार्यालय में बुलाया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही आगे से ऐसा काम ना करने की हिदायत दी गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराकर वायरल वीडियो की तस्दीक करेंगे. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details