मैनपुरी :जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के भांजे जो कि मौजूदा वक्त में विधान परिषद सदस्य भी हैं, उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर फील्ड यूनिट व पुलिस के अधिकारी पहुंचे. जिस कमरे से सिपाही का शव मिला है उसका दरवाजा अंदर से बंद था. जांच में जुटी पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही मान रही है. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है.
बंद कमरे में मिला सिपाही का शव अंदर से बंद कमरे में मिला सिपाही का शव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भांजे हैं अरविंद यादव. अरविंद यादव इस समय विधान परिषद सदस्य हैं और करहल कस्बा में रहते हैं. एमएलसी अरविंद यादव की सुरक्षा में लगे थाना करहल पर तैनात सिपाही नीलेश की अचानक मौत हो गई. सिपाही का शव एमएलसी के घर पर मिला है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की शुरूआती जांच में ये बात सामने आयी है कि सिपाही ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है. सिपाही का शव जिस कमरे से मिला है उसका दरवाजा अंदर से बंद था. बंद दरवाजे के अलावा कमरे में जाने का कोई और रास्ता भी नहीं था. मृतक सिपाही अलीगढ़ के दादो थाना क्षेत्र का निवासी था.
अंदर से दरवाजा बंद होने की वजह से प्रथम दृष्टा ये घटना आत्महत्या प्रतीत होती है. जांच में जुटी पुलिस को भी शुरूआती जांच में यही लग रहा है. हालांकि फिर भी परिवार वालों के आने तक कोई भी क्राइम सीन में परिवर्तन नहीं किया गया. फील्ड यूनिट के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का कहना था कि उनके द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है. जो भी वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी. दूसरी तरफ अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण सिपाही ने आत्महत्या की है.