उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन तलाश के तहत पुलिस ने 90 लोगों को अपनों से मिलाया - ऑपरेशन तलाश

मैनपुरी जिले की पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है. जिसके तहत एक जुलाई से शुरू हुए तलाशी अभियान के तहत अपनों से मिलाने के लिए पुलिस ने 90 लापता लोगों को खोज निकाला.

पुलिस ने 90 लोगों को अपनों से मिलाया
पुलिस ने 90 लोगों को अपनों से मिलाया

By

Published : Jul 24, 2021, 9:16 PM IST

मैनपुरीः जिले की पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत अपनों से मिलाने के लिए 90 लापता लोगों को खोज निकाला है. ऐसा कारनामा पुलिस ने एक महीने में ही कर दिखाया है. लापता लोग जैसे ही अपनों से मिले उनके चेहेरे खिल उठे. परिजन भी अपनों को पाकर फूले नहीं समाये और पुलिस को इस बात के लिए धन्यवाद दिया.

दरअसल यूपी के मैनपुरी में बीते दिनों आगरा के पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोरा आए हुए थे. उन्होंने तलाश अभियान के तहत गुमशुदा और अपहरण हुए लोगों की बरामदगी के लिए पुलिस को निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे मामले जो गुमशुदा में दर्ज हैं या फिर अपहरण हुए उनके खुलासे न हो सके. इसके लिए 1 जुलाई से अभियान चलाकर विशेष रूप से टास्क दिया जाए और अधिक से अधिक लोगों को खोज निकाला जाए.

पुलिस ने 90 लोगों को अपनों से मिलाया

इसे भी पढ़ें-जज के फर्जी हस्ताक्षर कर दो कैदियों को लिपिक ने कराया रिहा

इसी के तहत अभी तक 90 लोगों को जिले की पुलिस ने खोज निकाला है. इसमें सर्वाधिक कोतवाली से मिले हैं. जिनकी संख्या 32 है. वहीं जिले में कुल 13 थाने हैं और गुमशुदा लोगों की बरामदगी की संख्या 60 थी. वहीं अपहरण के मुकदमे से संबंधित बरामदगी की संख्या 30 है. हालांकि इस दौरान अपनों से मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. वहीं कुछ इतने खुश थे जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते थे.

इसे भी पढ़ें-Pornography Case: कानपुर तक फैला है शिल्पा के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details