मैनपुरीःजिले के भोगांव थाना क्षेत्र से 3 दिन पहले लापता हुईं विवाहिता दो बहनों का शव रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला. एक बहन का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था. दोनों के शरीर में चोटों के निशान पाए गए हैं. मृतका की बहन हत्या ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, माता-पिता आत्महत्या की बात कह रहे हैं. दोनों बहनों की शादी दो महीने पहले हुई थी. सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि फर्रुखाबाद के सुल्तानगंज गांव निवासी उदय वीर सिंह ने 19 अप्रैल को बेटी सोनाली (19) और दुर्गा (20) का विवाह कुरावली क्षेत्र के गांव नगला इमलिया निवासी रवि और धीरज के साथ किया था. विभाह के कुछ दिन बाद दोनों बहनें ससुराल रही फिर मायके आ गई. दोनों बहनें ससुराल जाने के लिए तैयार नहीं थी, जबकि मायके वाले दोनों पर ससुराल जाने के लिए दबाव बना रहे थे. करीब एक माह पहले दोनों बहने भोगांव क्षेत्र के गांव भदौरा में रह रही अपनी बड़ी बहन किरन के पास आकर रहने लगीं. जबकि दूसरी ओर ससुराली जन दोनों की विदा कराने के लिए दबाव बना रहे थे. दोनों बहनों के ससुराल वाले बृहस्पतिवार को गांव भदौरा पहुंचे. यहां दोनों पक्षों में पंचायत के बाद सोनाली और दुर्गा ने जेवर ससुरालीजन को दे दिया, जिन्हें लेकर वापस लौट गए. इसी दिन शाम को सोनाली और दुर्गा लापता हो गईं. काफी तलाश के बाद दोनों का सुराग नहीं लगा.