मैनपुरी:पंचायत चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नखतपुर से सामने आया है. यहां प्रधान प्रत्याशी महिला वोटरों को लुभाने के लिए साड़ियां बांट रहा था. पुलिस को जब प्रधान प्रत्याशी के मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:28 साल बाद सैनिक की विधवा को स्पेशल फैमिली पेंशन देने का आदेश
प्रधान प्रत्याशी फरार
पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधान प्रत्याशी नेत्रपाल अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर महिला वोटरों को साड़ियां बांट रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपियों को साड़ी बांटते हुए पाया. पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रधान प्रत्याशी नेत्रपाल सिंह यादव मौके से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस नेत्रपाल की तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके से 202 साड़ियां और एक कार भी बरामद की है.