उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली, बाल-बाल बचा व्यक्ति

मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव में आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली सिर के पास से निकल गई और व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है.

आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली
आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली

By

Published : May 17, 2021, 8:02 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में आम के पेड़ से कच्चे आम गांव के ही लोग तोड़ने लगे. खेत वाले मना किया तो विवाद शुरु हो गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली सिर के पास से निकल गई और व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.

आम तोड़ने पर हुआ विवाद
जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र के फाजिलपुर निवासी शिवकुमार का गांव के पास ही खेत में एक आम का पेड़ लगा हुआ है. इस आम के पेड़ से गांव के ही निवासी चार लोग कच्चे आम तोड़ रहे थे. वहीं शिवकुमार के छोटे भाई ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज शुरु हो गया. इसका विरोध करने पर वाद विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया, गनीमत रही कि गोली सिर के पास से होते हुए निकल गई और वह है बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़ पड़े. जिसके चलते अभियुक्त मौके से भाग गया.

इसे भी पढ़ें-

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Up_mainpuri

ABOUT THE AUTHOR

...view details