मैनपुरी: जिले में शुक्रवार को कोतवाली शहर के स्टेशन रोड पर दो ग्रुप के छात्रों में झगड़ा हो गया. इसमें कृष्णा नगर करहल चौराहे का निवासी बादल आईटीआई कर रहा है. कुछ दिन पहले स्कूल में बिल को लेकर विवाद हुआ था. वहीं जिले के स्टेशन रोड पर दो बाइक पर 5 लोग सवार होकर आए, जिसमें 2 ने तमंचा से फायर कर दिया. इससे एक गोली बादल के सिर को छूती हुई निकल गई.
मैनपुरी: छात्रों के दो गुटों में झड़प, गोली से घायल छात्र ने चलती बाइक में बताए ये नाम
मैनपुरी जिले में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. इसमें एक पक्ष के छात्र ने फायर कर दिया. गोली एक युवक के सिर को छूकर निकल गई, जिसे जिला चिकित्सालय से सैफई पीजीआई रेफर किया गया है. घायल युवक ने चलती बाइक में आरोपियों के नाम बताए. उसके बयान को मोबाइल में रिकार्ड किया गया.
घायल अवस्था में बादल ने बताया कि मुझे आदित्य, अक्कू, हर्ष, अमरजीत ने गोली मारी है. इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. घायल अवस्था में बादल के साथी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी स्थिति को देखते हुए मैनपुरी से सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.
2 ग्रुप में झगड़ा हुआ था. उसमें एक लड़का बादल है. उसको गोली लगी है. गोली सिर को छूती हुई निकल गई है, जिसको सैफई रेफर कर दिया गया है. साथ ही जानने का प्रयास किया जा रहा है कि झगड़ा क्यों हुआ है. कौन लोग शामिल हैं. तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस गोली मारने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक