उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पैसे के लिए दो भाइयों ने मिलकर की थी अधेड़ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के मैनपुरी में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम सक्रिय है.

etv bharat
पैसे के लिए दो भाइयों ने की दोस्त की हत्या.

By

Published : Feb 9, 2020, 7:22 PM IST

मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दो भाइयों ने 25 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन के लिए युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6500 रुपये की नकदी और एक तमंचा भी बरामद किया है. टीम का दावा है कि जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

पैसे के लिए दो भाइयों ने की दोस्त की हत्या.

बेटे ने चार लोगों को किया था नामजद
किशनी थाना क्षेत्र के राय गांव के पास 2 फरवरी को एक अधेड़ का शव मिला था. ग्रामीणों ने शव की पहचान कन्हैया पांडे के रूप में की थी. मृतक के पुत्र विकास ने चार लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था. विकास ने बताया था कि हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.

दिल्ली में हुई थी तीनों की दोस्ती
पुलिस के मुताबिक नगला राय निवासी कन्हैया लाल पांडे दिल्ली में ऑटो ड्राइवर थे. वहीं इनकी खालिद और उसके भाई तारिक खान से दोस्ती हो गई. ये दोनों भाई बदरपुर दिल्ली में फैक्ट्री में काम करते थे. खालिद और तारिक थाना बेवर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव के निवासी हैं.

मफलर से गला घोटकर कर दी हत्या
बीते दिनों कन्हैला लाला अपने घर आया था. इस दौरान दोनों भाइयों ने कन्हैया को फोन करके बुलाया और मिलकर शराब पी. इसके बाद दोनों भाइयों ने 20 हजार रुपये और एक मोबाइल के लिए मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों भाई उसके शव को बंबा की पटरी पर फेंक फरार हो गए.

एसपी ने टीम को किया सम्मानित
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तारिक खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 6500 रुपये नकद और एक तमंचा भी बरामद किया है. हालांकि उसका भाई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है.

यह भी पढ़ें- अचानक गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से छात्र की मौत, बहन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details