उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में अस्पताल को दिए गए दो हाईटेक एलएल एंबुलेंस - मैनपुरी न्यूज

मैनपुरी जिले में सरकार की ओर से दो एएलएस एंबुलेंस की सौगात दी गई है. इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अलावा कई जीवनरक्षक संसाधन मौजूद हैं. इसकी मदद से सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आएगी.

कई जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है एंबुलेंस

By

Published : Feb 26, 2019, 3:37 PM IST

मैनपुरी : प्रदेश सरकार की ओर से जिले में सभी संसाधनों से युक्त एएलएस एंबुलेंस दी गई है. इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक कई जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं. यह एंबुलेंस हादसों और गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में बड़ी मदद कर सकती हैं. इससे अस्पताल ले जाते समय होने वाली मौत के आंकड़े भी कम होंगे.

कई जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है एंबुलेंस

सड़कों और अन्य जगहों पर होने वाले हादसों में घायल मरीजों को अक्सर अस्पताल पहुंचने में देरी हो जाती है. कई बार तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों की मौत भी हो जाती है. इन्हीं परेशानियों से निजात दिलाने और मरीजों को जीवनरक्षक सुविधाओं के साथ अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार ने यह सौगात दी है.

एम्बुलेंस ऑपरेटर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इससे पहले मिली हुई एम्बुलेंस में संसाधन तो थे, लेकिन वह अपर्याप्त थे. किन्तु इस एएलएस एम्बुलेंस में उपकरण की कमी नहीं है. इसमें वह सभी उपकरण मौजूद हैं जिसकी गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ती है. इस नई एंबुलेंस से सड़क हादसे में होने वाली मौतों में कमी आएगी. कई बार मरीज संसाधनों की कमी के चलते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details