उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद - पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें इन बदमाशों ने 6 फरवरी को एक स्कॉर्पियो लूटा था. इन बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Feb 17, 2020, 9:18 PM IST

मैनपुरी:भोगांव थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के 6 फरवरी को तीन लुटेरों ने स्कॉर्पियो को लूट लिया था और फरार हो गए थे. पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार.

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन शातिर लुटेरे, जिनकी दोस्ती इटावा जेल में हुई थी. यह कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. इस शातिर गैंग के लुटेरों को वाहन की लूट करने में महारथ हासिल है. इन पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें:रामपुर: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनमें से आरोपी गोलू और सचिन इटावा भागने में सफल रहे. पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. इनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो सहित दो तमंचा, तीन कारतूस भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि यह शातिर लुटेरे लूटी गई गाड़ी से बुकिंग का काम करते थे. अगर बुकिंग या कोई अन्य काम नहीं होता था इसे कबाड़ी में बेंच देते थे. बता दें कि बदमाशों ने 6 फरवरी को इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details