उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट में लगी गोली, मचा हड़कंप - एडीजे कोर्ट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पेशी के दौरान पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

etv bharat
आरोपी को पेशी के दौरान पैर में गोली लगी.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:32 PM IST

मैनपुरी:जिले में एडीजे कोर्ट में जलालपुर करहल कस्बा का निवासी 2012 से तिहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है. सोमवार को पेशी के दौरान आरोपी मनीष ने पैर में बंधे तमंचे को निकाला, जिससे अचानक फायर हो गया. इससे आरोपी घायल हो गया.वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपी को पेशी के दौरान पैर में गोली लगी.
  • जलालपुर करहल कस्बा का निवासी मनीष जो 2012 से तिहरे हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है.
  • सोमवार को पेशी के लिए एडीजे कोर्ट पहुंचा, जहां पैर में बंधे तमंचे को निकालने की कोशिश की.
  • इस दौरान फायरिंग हो गई, जिससे उसके पैर में गोली लग गई.
  • घटना से कोर्ट में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में घायल आरोपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मामले में आरोपी का कहना है कि मेरा परिवार जो कि किसी दूसरे के नाम जमीन करना चाह रहा था. इस वजह से मैंने 2012 में सौतेली मां-बाप और भाई की हत्या की थी. वहीं जमीनी विवाद जो था, वह प्रिंस नाम के व्यक्ति से चल रहा था. वह कट्टा लेकर मुझे मारने के लिए आया था. उसकी गोली मुझे लगी है और वह भाग गया.

ये भी पढ़ें- मैनपुरी: स्वास्थ्य कर्मी की हत्या कर खेत में फेंका शव, दो लोगों के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तिहरे हत्याकांड का आरोपी आज जेल से पेशी के दौरान कोर्ट में मौजूद था. उसी दौरान इसने पैर में तमंचा लगाया हुआ था और अचानक फायर हो गया. गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ की जा रही है और इसके पास तमंचा कहां से आया आया है इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details