मैनपुरी:जनपद के थाना औंछा के नगला हार के निकट श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 17 श्रद्धालु घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु फिरोजाबाद के जसराना रहने वाले हैं.
सड़क हादसा मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र में गांव नगला हार के पास हुआ है. जिला फिरोजाबाद के गांव खड़ीत के रहने वाले सर्वेश सिंह सोमवार को रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ मैनपुरी शहर स्थित शीतला देवी मंदिर में नेजा (झंडा) चढ़ाने के लिए आए थे. सोमवार रात सभी लोग झंडा चढ़ा कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी रात करीब नौ बजे औंछा क्षेत्र में नगला हार प्रतीक्षालय के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में रागिनी (16 ) पुत्री प्रमोद यादव, मालती (30) पत्नी प्रवेश, गरिमा (6 ) पुत्री राजेश और गीता देवी (50) पत्नी रामभरोसे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से 10 घायलों को इलाज के लिए एटा रेफर कर दिया गया है.
मृतकों का विवरण
1.मालती देवी पत्नी प्रवेश, उम्र- करीब 35 वर्ष
2.गरिमा पुत्री प्रवेश, उम्र- करीब 10 वर्ष, खडीत मिलावटी जसराना फिरोजाबाद
3.रागिनी पुत्री प्रमोद, उम्र 16 वर्ष
4.गीता देवी पत्नी रामभरोसे, उम्र- 65 वर्ष
यह भी पढ़ें:यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
घायलों का विवरण
1. अलका पत्नी मोहन, उम्र- 22 वर्ष
2.रीना पुत्री अवधेश, उम्र- 20 वर्ष
3. सुंदरवती पत्नी सुरेश चंद, उम्र- 50 वर्ष
4. लक्ष्मी पत्नी देवेश, उम्र- 27 वर्ष
5. मीरा पत्नी विनोद, उम्र- 42 वर्ष