मैनपुरी: प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैम्प कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने होली मिलन समारोह में भी हिस्सा लिया और पार्टी के कार्यकताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं, सपा महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर भी पलट वार किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस समय समाजवादी पार्टी के लोग इस तरह बौखलाए हुए हैं, उनकी किसी भी बात पर टिप्पणी करना या जवाब देना भी उचित नहीं लगता. क्योंकि, जनता ने उन्हें लगातार 2017, 2019 और फिर 2022 में सिरे से खारिज कर दिया. वो लोग निराश हैं. कोई ट्विटर पर कुछ कह रहा है. चाचा जमीन पर कुछ कह रहे हैं. वो लोग सिर्फ फिजूल की बात करते हैं.
मंत्री ने कहा कि आज वे कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश जंगल राज से बाहर आया है. बीमार उत्तर प्रदेश से ग्रोथ प्रदेश बन गया है. कानून व्यवस्था सुधरी है. उसी का प्रमाण है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में न केवल देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेश की धरती से भी इन्वेस्टर यहां आए. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और प्रदेश के विकास पर अपना विश्वास जताया है. उत्तर प्रदेश उन प्रदेशों में से है, जो देश के विकास का पहिया घुमाने के लिए तेज गति से चल पड़ा है.